उत्तर प्रदेश : ठेका दिलाने के नाम पर ठगी और धमकी देने वाला दबोचा गया
1 min read
नेशनल डेस्क।कानपुर में ठेका दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले और पैसा वापस मांगने पर अभियुक्त द्वारा गाली गलौज करने और धमकी देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने दबोच लिया हैं। घटनाक्रम के मुताबिक जर्रार हुसैन इराकी पुत्र स्व.नादिर हुसैन आफिस नं. 21,लोअर ग्राउण्ड फ्लोर,रोलैण्ड टॉवर, निकट खेरेपति मन्दिर,थाना- फीलखाना ने थाने पर शिकायत की अभियुक्तगणो द्वारा वादी से एनवाई मिर्जा द्वारा स्क्रैप दिलाने के नाम पर 38,74,000/-रूपये जरिये RTGS व 1,26,000/-नगद ले लेना, ठेका न मिलने पर वादी द्वारा रूपये वापस मांगने पर विपक्षी गण द्वारा गाली गलौज करना व जान से मारने की धमकी देना,व वादी की रूपया हड़प लेना व कूटरचित दस्तावेज तैयार करना धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में 01 अप्रैल को मु0अ0स0 34/22 धारा 406/420/467/468/471/504/506 भादवि दर्ज कराया था।मुकदमे मे वांछित अभियुक्त अजय कुमार जैन पुत्र स्व.पवन कुमार जैन निवासी एच-1 /10 किदवई नगर थाना किदवई नगर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तः- 1. अजय कुमार जैन,पुत्र स्व.पवन कुमार जैन निवासी एच-1 /10 किदवई नगर थाना-किदवई नगर,कानपुर नगर,उम्र 55 वर्ष हैं।आपराधिक इतिहास:- 1. मु0अ0स0 34/22 धारा 406/420/467/468/471/504/506 भादवि थाना फीलखाना कानपुर नगर 2. मु0अ0सं010/22 धारा 406/420 भादवि थाना किदवई नगर कानपुर नगर 3. मु0अ0सं0 651/20 धारा 406/420 भादवि थाना गोविन्द नगर 4. मु0अ0सं0 87/21 धारा 406/420 भादवि थाना कोहना कानपुर नगर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि.प्रमोद कुमार कश्यप,हे.का.शिवशंकर, का.सर्वेश,का.अमित सोलंकी शामिल रहे।