बिहार : बेतिया पुलिस ने भागड़ को किया गिरफ्तार,आग्नेयास्त्र बरामद
1 min read
ब्यूरो,पटना:बेतिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मझौलिया थाना क्षेत्र स्थित अहबर शेख पासवान चौक पर संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।बताते चलें कि वरीय पुलिस पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर अहवर शेख पासवान चौक पर पहुँचने पर पुलिस गाड़ी को देखते हुए एक व्यक्ति भागने का प्रयास किया।जिसे पुलिस बल के सहयोग से दबोच लिया गया। पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि भागड़ यादव,उम्र 24 वर्ष,पिता- रघुपति यादव,परसौतीपुर वार्ड न0-11,थाना मझौलिया पश्चिम चम्पारण निवासी है। पुलिस की तलाशी में एक पिस्टल,एक मैगजीन एवं 04 जिन्दा कारतुस बरामद किया गया।इस बावत मझौलिया थाना कांड संख्या-472/22 दिनांक 30.06.22 धारा-25(1-बी)ए/25 आर्म्स एक्ट दर्ज कर भागड यादव के निशानदेही पर उनके घर से 11 जिन्दा कारतुस को एवं 07 कारतुस की खोखा बरामद किया गया। भागड़ यादव ने स्वीकार किया है कि अपने साथियों के सहयोग से अवैध हथियार का खरीद विक्री करते है। अपने अन्य अपराधियों को भी भाड़े पर अपराध करने को हथियार को उपलब्ध कराते है।ये अपने साथियों के साथ राहगीरों से मोटरसाईकिल एवं अन्य वाहन मोबाईल,पैसा छिनने का भी काम करते है। पुछताछ के दौरान ये बताये कि अपने साथियों के सहयोग से गैंग बनाये है,जिसका संचालन स्वयं करता है। भागड़ यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।गैंग के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी को छापामारी की जा रही है।इस कार्रवाई में ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षक सद्दाम हुसैन,पुअनि अशोक साह प्रभारी थानाध्यक्ष मंझौलिया,पुअनि राजीव कुमार रजक,तकनीकी शाखा,पुअनि दुष्यत कुमार, तकनीकि शाखा,पुअनि राजु मिश्रा थानाध्यक्ष जगदीशपुर, ट्रेनी पुअनि वसंत कुमार,राजीव कुमार शामिल थे।