बिहार : डॉ रतन मंडल बने टीएनबी कॉलेज के इंग्लिश विभाग के नए हेड
1 min read
पटना डेस्क:टीएनबी कॉलेज में अंग्रेजी के प्रोफेसर डॉ रतन कुमार मंडल विभाग के नए हेड बनाये गए हैं।उन्हें महाविद्यालय में इंग्लिश विभाग के विभागाध्यक्ष का प्रभार दिया गया है। टीएनबी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को इस बाबत पत्र जारी किया है।जारी पत्र में टीएनबी कॉलेज के प्रधानाचार्य ने डॉ रतन मंडल से अपेक्षा जताया है कि वे विभागीय क्लास रूटीन के अनुसार वर्ग संचालन कर पठन-पाठन को सुदृढ बनावें। अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिन्हा के सेवानिवृत्त होने के उपरांत वहां हेड का पद खाली था।डॉ रतन मंडल टीएनबी कॉलेज में इंग्लिश विभाग के सबसे सीनियर प्रोफेसर हैं साथ ही डॉ मंडल वर्तमान में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर भी हैं।अंग्रेजी विभाग के नए हेड का प्रभार मिलने पर प्रो.रतन कुमार मंडल ने कहा कि विभाग में पठन-पाठन की व्यवस्था को सुदृढ बनाने और शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने को लेकर शिक्षकों और छात्रों के सहयोग से ठोस पहल की जाएगी।उन्होंने इसके लिए प्रधानाचार्य के प्रति आभार जताया है।टीएनबी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के नए हेड डॉ रतन कुमार मंडल को बनाये जाने पर विश्वविद्यालय के कई अधिकारियों और शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालों में टीएमबीयू के कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ संजय कुमार झा,डॉ रंजना, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर,डॉ जावेद अख्तर आदि शामिल हैं।