झारखंड : ईडी ने रांची के पूर्व व वर्तमान डीएमओ को भेजा समन,पूछताछ के लिए बुलाया कार्यालय


ब्यूरो,रांची:प्रवर्तन निदेशालय,ईडी ने राजधानी रांची के पूर्व डीएमओ रहे सत्यजीत कुमार और वर्तमान डीएमओ संजीव कुमार को समन भेजा है।दोनों अफसरों को रांची स्थित कार्यालय में बुलाया गया है।मालूम हो कि सत्यजीत कुमार ने ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अनगड़ा स्थित स्टोन माइंस(पत्थर खदान)देने की अनुशंसा की थी।निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के खान सचिव बनने के कुछ दिनों बाद ही सत्यजीत कुमार ने इस्तीफा दे दिया था तभी से वे गायब है।हालांकि सत्यजीत कुमार के इस्तीफा को सरकार ने स्वीकार नहीं किया है।वे अभी वेटिंग फोर पोस्टिंग में है।ईडी ने रांची के डीएमओ संजीव कुमार को भी समन जारी किया है।रांची के पूर्व और वर्तमान जिला खनन पदाधिकारियों से ईडी पूछताछ करेगी।बता दें कि ईडी ने इन दोनों डीएमओ के साथ साहेबगंज के डीएमओ विभूति कुमार को दूसरी बार समन भेजा है।ईडी ने विभूति कुमार के पहले ही पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था।उन्होंने साहेबगंज उपायुक्त के माध्यम से ईडी से समय मांगा था।उन्होंने बताया था कि 17 मई को बेटी की शादी है।20 मई तक वे अवकाश पर है।अवकाश समाप्त होने बाद भी विभूति कुमार जब ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे,तो एजेंसी ने उन्हें दूसरी बार समन जारी किया। बताया जा रहा है कि अगर इस समन के बाद वे ईडी कार्यालय नहीं आएंगे,तो उनके खिलाफ ईडी कड़ी कार्रवाई कर सकता है।