बिहार : वैशाली में कुमार सानू के प्रोग्राम में चली कुर्सियां,मंच से उतरकर डीएम एवं एसपी के साथ गाए कुमार सानू
1 min read
ब्यूरो पटना:वैशाली में सिंगर कुमार सानू के प्रोग्राम में कुर्सियां फेंकी गईं।शानू शनिवार को तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव के समापन के मौके पर आए हुए थे।कार्यक्रम के दौरान कुमार शानू कुछ देर के लिए ब्रेक पर चले गए।इसके बाद दर्शक आक्रोशित हो गए और कुर्सियां तोड़ने लगे। मौके पर हंगामा मच गया।भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी।इधर,कार्यक्रम खत्म होने पर कुमार सानू भीषण जाम में फंस गए।उनके साथ स्कॉर्ट में चल रहे सुरक्षा बल, निजी सुरक्षा गार्ड ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें जाम से निकाल कर आगे के लिए रवाना किया।