बिहार : पहली बार गिरफ्तार शराबी को थाने से मिली जमानत
1 min read
ब्यूरो नवादा:शराबबंदी कानून में संशोधन का असर नजर आने लगा है।कानून लागू होने के बाद पहली बार एक शराबी को गिरफ्तार करने के बाद थाने से जमानत दी गई है।नवादा पुलिस की गिरफ्त में आये एक शराबी को कानून में किये गये संशोधन का लाभ देते हुए जिले के नगर थाने से औपबंधिक जमानत देकर मुक्त किया है।संशोधन के बाद राज्य में यह पहला मामला।नगर थाने में पदस्थापित एसआई रवि रंजन ने बताया कि रामनगर से नशे की हालत में जितेंद्र को गिरफ्तार किया गया था। उसी दिन उसे कोर्ट में पेश किया गया,लेकिन न्यायालय ने शराबबंदी कानून में संशोधन का जिक्र करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।उन्होंने बताया कि फिलहाल उत्पाद दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त नहीं हैं।न्यायालय के आदेश का पालन करना था।फलस्वरूप नशे की हालत में गिरफ्तार किए गए शख्स को औपबंधिक जमानत पर मुक्त किया गया है।●25 अप्रैल को होना पड़ेगा उपस्थित:-नगर थाने से जमानत देते हुए शराबी को 25 अप्रैल को उत्पाद दंडाधिकारी के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।एसआई रवि रंजन ने बताया कि अगले कुछ दिनों में उत्पाद दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति होने की उम्मीद है।लिहाजा औपबंधिक जमानत पर मुक्त किये गये शख्स को 25 अप्रैल को उत्पाद दंडाधिकारी के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।