बिहार : आतंकी हमले में घायल बिहारियों के लिए सीएम नीतीश ने दिए मदद के आदेश
1 min read

ब्यूरो,पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले पर दुख जताया है,जिसमें राज्य के दो प्रवासी मजदूर घायल हो गए हैं।सोमवार देर रात जारी एक सोशल मीडिया पोस्ट में नीतीश ने लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों द्वारा बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले दो मजदूरों पर गोलीबारी की घटना दुखद है।स्थानिक आयुक्त को समन्वय स्थापित कर हमले में घायल दोनों मजदूरों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।’
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सोमवार को आतंकियों ने बिहार के मजदूरों को निशाना बनाया है।यहां आतंकवादियों ने दो पिता-पुत्र मजदूरों को अपनी गोली का निशाना बनाया।बताया जा रहा है कि ये दोनों पुलवामा जिले के लाजुरा में रहते थे।वहीं दूसरी ओर जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के लाल चौक पर हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 2 जवान घायल हो गए इसमें एक की मौत हो गई।कश्मीर की इन दोनों घटनाओं पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया।साथ ही सोमवार की रात की घटना के बाद उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार के लोग पूरे देश में फैले हुए हैं।हर जगह लोग अपनी सेवा दे रहे हैं। जम्मू कश्मीर में हुई घटना काफी दुखद है।धारा 370 हटने के बाद कश्मीर घाटी में घटनाएं पहले से काफी कम हुई है।वहां लोगो की और खास कर बिहार के लोगो की शत प्रतिशत सुरक्षा हो इसके लिए मैंने राज्यपाल मनोज कुमार सिन्हा से बातचीत की है।मनोज सिन्हा ने भी उचित कार्रवाई और जो घायल हैं उनके इलाज का भरोसा दिलाया है।