बिहार : छपरा में शादी समारोह में शामिल महिलाओं के झुंड में घुसा ट्रक,तीन महिलाओं की मौत
1 min read
छपरा ब्यूरो:शादी समारोह में परंपरागत रीति रिवाज में शामिल महिलाओं के झुंड में घुसे एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौके पर मौत हो गई,जबकि पांच अन्य महिलाये घायल हो गई।घटना मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा का है जहां गांव निवासी लुकमान हुसैन के पुत्र का बारात पचरौर के टीकमगढ़ गई हुई थी।घर पर रिश्तेदारी और घर की महिलाये परंपरागत रीति रिवाज के अनुरूप गांव की सड़कों पर हंसी ठिठोली कर रही थीं।शुक्रवार की देर रात जब महिलाओं का झुंड दुमदुमा शिवमंदिर के पास पहुंचा तभी सिवान जिला की तरफ से मशरक जा रहा ट्रक महिलाओं के झुंड में घुस गया।जिसमें मौके पर ही तीन महिलाओं दुमदुमा निवासी रोजाद्दीन की 50 वर्षीया पत्नी सैरुल बीबी,भोला मियां की 45 वर्षीया पत्नी नजमा खातून और बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर कराह निवासी नाजिम मिया की 50 वर्षीया पत्नी सैशा बेगम की मौत हो गई जबकि 5 अन्य महिलाये गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद इलाके में हाहाकार मच गया और मौके पर सैकड़ो लोग जमा हो गए। घायलो को लेकर लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां से बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।इधर घटनास्थल पर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही मढ़ौरा एसडीओ और एसडीपीओ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगो को समझा बुझा कर शांत कराया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा भेजा।घटना को अंजाम दे ट्रक के साथ फरार ड्राइवर की पहचान में जुटी पुलिस के हाथ अभी कोई सुराग नही लगा है।