बिहार : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 अप्रैल को आएंगे पटना,अमृत महोत्सव में होंगे शामिल

ब्यूरो पटना:भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर के स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की जन्मस्थली पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम हो रहे हैं।इसी शृंखला में 23 अप्रैल को भोजपुर के जगदीशपुर में बाबू कुंवर सिंह की जन्मस्थली पर भव्य समारोह होंगे।इसमें केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे।इस कार्यक्रम को यादगार बनाने तथा इसकी तैयारियों के लिए प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक पार्टी मुख्यालय में हुई।प्रदेश अध्यक्ष डा.संजय जायसवाल ने बताया कि गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों संग चर्चा हुई है।23 अप्रैल को गृहमंत्री जी आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।आजादी की लड़ाई में राजा बाबू कुंवर सिंह जी और 1857 के स्वतंत्रता सेनानी की स्थली जगदीशपुर में वे आ रहे हैं। इसको लेकर प्रदेश पदाधिकारियों से हमारी विस्तृत चर्चा हो रही है।उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कुंवर सिंह जी की अंग्रेजों से जो जिच हुई थी,उसको अमर करने के लिए माननीय गृहमंत्री जी खुद आ रहे हैं और वे भोजपुर की जनता को संबोधित करेंगे।यह गैर राजनीतिक कार्यक्रम है। भाजपा ने तय किया है कि स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की जन्मस्थली पर आजादी का अमृत महोत्सव मनेगा। उसी के तहत यह कार्यक्रम आयोजित है और इसमें गृहमंत्री श्री शाह आ रहे हैं।