बिहार : मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने होटल में शिक्षक की गोली मारकर की हत्या
1 min read
ब्यूरो,मुजफ्फरपुर:जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के लालबेगिया गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप होटल में नाश्ता करने आए शिक्षक को अपराधियों ने सिर में गोली मार कर हत्या कर दी।घटना शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे की है।गुस्साए ग्रामीणों ने करीब तीन घण्टे तक चिरैया-मोतिहारी मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को पूरी तरह ठप कर दिया है। जिसके कारण दोनों गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई थी। जाम के दौरान कई स्कूली बस भी फंसे रहे।मृत शिक्षक रामविनय सहनी(46) लालबेगिया गांव निवासी हरिशंकर सहनी के पुत्र थे, जो ढाका प्रखंड के खरूआ परसा गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक थे।बताया जा रहा है कि हमेशा की तरह वे अपने घर से लालबेगिया बेरियर पर जाने के लिए निकले थे।इसी क्रम में पेट्रोल पंप के समीप होटल में नाश्ता करने लगे। नाश्ता करने के बाद वे हाथ धोने गए।उसी दौरान नकाबपोश अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी, जिसके कारण वे वहीं लुढ़क गए।पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही हैं।