पटना में शहरी विकास को बढ़ावा,मुख्यमंत्री ने किया करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
1 min read

पटना(बिहार ब्यूरो)।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के मौर्यलोक परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में नगर विकास एवं आवास विभाग की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।इस दौरान उन्होंने नवनियुक्त 22 नगर प्रबंधकों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए।आपको बता दें कि शहरी विकास की नई पहल मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत 33 जिलों में कुल 769.63 करोड़ रुपये की 1300 योजनाओं का शिलान्यास किया।इसके साथ ही,पटना नगर निगम क्षेत्र में 124.44 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों की मरम्मत और पुनर्निर्माण का कार्य शुरू किया गया।ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 69.97 करोड़ रुपये की लागत से छह यांत्रिकृत कचरा स्थानांतरण स्टेशनों का भी शिलान्यास हुआ।पटना स्मार्ट सिटी योजना के तहत,मुख्यमंत्री ने 15 करोड़ रुपये की लागत से मौर्यलोक परिसर में सुविधाओं का फीता काटकर उद्घाटन किया।उन्होंने नवनिर्मित मौर्य मंडपम का निरीक्षण भी किया।इस दौरान,उन्होंने सांकेतिक रूप से पांच नगर प्रबंधकों-नीतू कुमारी,वर्षा कुमारी,निशां परवीन,रितेश कुमार और आशीष रंजन को नियुक्ति पत्र सौंपे।कार्यक्रम के दौरान,मुख्यमंत्री ने स्वच्छता सेवा अभियान के तहत स्वच्छता एक्सप्रेस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच स्वच्छताकर्मियों-सुलेखा देवी,मालती देवी,श्रवण कुमार,अजय पासवान और सविता देवी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में इन कार्यों को तेजी और बेहतर ढंग से पूरा करने पर जोर दिया।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।