बिहार के पुलिसकर्मियों को कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए:मृत्युंजय कुमार सिंह,अध्यक्ष


•पुलिस एसोसिएशन ने सीएम से की अपील•
पटना(बिहार ब्यूरो)।बिहार पुलिस एसोसिएशन ने राज्य के पुलिसकर्मियों के लिए स्वास्थ्य कार्ड(कैशलेस उपचार सुविधा)उपलब्ध कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को एक पत्र सौंपा है।एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह का कहना है कि ड्यूटी के दौरान घायल होने या गंभीर बीमारी की स्थिति में पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए तुरंत पैसों की दिक्कत का सामना करना पड़ता है।पत्र में मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति की जटिल और लंबी प्रक्रिया के बजाय पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को कैशलेस उपचार की सुविधा दी जाए। एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से पुलिसकर्मी ‘न्याय के साथ विकास’ और ‘सुशासन’ की सरकार की परिकल्पना को साकार करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।एसोसिएशन ने पत्र में इस बात पर जोर दिया है कि कई बार पैसों के अभाव में पुलिसकर्मियों को समय पर बेहतर इलाज नहीं मिल पाता,जिससे उनकी जान तक चली जाती है।उन्हें इलाज के लिए रिश्तेदारों और दोस्तों से उधार लेना पड़ता है या कर्ज लेना पड़ता है,जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है।एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में पहले भी कई बार सरकार और पुलिस मुख्यालय से अनुरोध किया जा चुका है।उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी इस प्रस्ताव को स्वास्थ्य विभाग में विचाराधीन बताया है।एसोसिएशन का मानना है कि यह कदम न केवल पुलिसकर्मियों बल्कि उनके लाखों परिवारजनों के लिए भी बहुत बड़ी राहत साबित होगा।उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मानवीय और सकारात्मक कदम को उठाने का विनम्र अनुरोध किया है,जिसके लिए बिहार के पुलिसकर्मी और उनके परिजन हमेशा कृतज्ञ रहेंगे।पत्र की प्रतिलिपि मुख्य सचिव,गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को भी भेजी गई है।