जमुई में JDU ने मीडिया सेल की कमान राकेश कुमार सिंह को सौंपी, संगठन को मिलेगी नई धार
1 min read
पटना(बिहार): जनता दल यूनाइटेड ने अपने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने वरिष्ठ नेता राकेश कुमार सिंह को जमुई जिला जदयू मीडिया सेल का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेगी,बल्कि मीडिया के माध्यम से पार्टी की पहुंच को भी बढ़ाने में मदद करेगी।पार्टी कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राकेश कुमार सिंह को उनके संगठनात्मक कौशल और पार्टी के प्रति उनकी अटूट निष्ठा के लिए यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। मीडिया सेल के नए जिला अध्यक्ष के रूप में,राकेश कुमार सिंह की जिम्मेदारी पार्टी की नीतियों,योजनाओं और उपलब्धियों को पारंपरिक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया के जरिए आम लोगों तक पहुँचाने की होगी।अपनी नियुक्ति पर राकेश कुमार सिंह ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा,”मैं इस भरोसे के लिए पार्टी का आभारी हूँ।मैं पूरी लगन और समर्पण के साथ इस जिम्मेदारी को निभाऊँगा और पार्टी के संदेश को घर-घर तक पहुँचाने का प्रयास करूँगा।हमारा मुख्य लक्ष्य पार्टी को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर और भी ज्यादा मजबूत बनाना है।”इस अवसर पर,पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राकेश कुमार सिंह को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।उन्होंने उम्मीद जताई कि राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मीडिया सेल और भी प्रभावी तरीके से काम करेगा,जिससे आगामी चुनावों में पार्टी को बड़ी सफलता मिलेगी।