40,833 अभ्यर्थियों ने दी बिहार पुलिस की अवर निरीक्षक भर्ती परीक्षा
1 min read
पटना ब्यूरो।बिहार पुलिस में अवर निरीक्षक के 33 पदों के लिए रविवार को प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित की गई,जिसमें 40,833 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।यह परीक्षा बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई थी और इसके लिए राज्य के 6 जिलों में कुल 68 केंद्र बनाए गए थे।परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही पाली में हुई।स्वच्छ और कदाचार-मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर जैमर,सीसीटीवी कैमरे और हॉटलाइन वीओआईपी फोन की व्यवस्था की गई थी।आपको बता दे कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अध्यक्ष के.एस.द्विवेदी स्वयं आयोग के दफ्तर में कमांड कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों पर पैनी नजर बनाए हुए थे।पल पल की जानकारी कमांड कंट्रोल रूम से ली जा रही थी।आयोग के अध्यक्ष के.एस.द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की प्रवेश द्वार पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गई,और परीक्षा के दौरान बायोमीट्रिक फिंगरप्रिंट और वीडियोग्राफी भी ली गई।परीक्षा में लगभग 62 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे।