बक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई:कुख्यात अपराधी गुड्डू राय को किया गिरफ्तार,2 देसी पिस्टल,4 मैगजीन और 30 जिंदा कारतूस बरामद


बक्सर ब्यूरो(बिहार)।बिहार और उत्तर प्रदेश में तकरीबन 17 हत्या,अपहरण जैसे संगीन मामलों में वांछित अपराधी गुड्डू राय उर्फ धनंजय राय बिहार और उत्तरप्रदेश के न्यायालय से जमानत पर रिहा होने के बाद अब दूसरे की जमीन को कब्जा करवाने का कार्य कर रहे थे।इसी में वह अपने सहयोगियों के साथ भारी मात्रा में हथियार और कारतूस लेकर पहुंचे थे,लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।जिससे कि एक बड़ी घटना विफल हो गई।घटना की जानकारी देते हुए ये बातें एसपी मनीष कुमार ने कही।
उन्होंने बताया कि हथियार के बल पर जमीन पर कब्जा दिलाने के मामले में अन्तर्राज्यीय कुख्यात अपराधी गुड्डू राय को उनके गुर्गे सहित गिरफ्तार कर लिया है।सोनपा गांव में एक जमीन पर चल रहे निर्माण को रोकने और दहशत फैलाने के लिए पहुंचे थे,जिसके लिए इनका मुंह मांगा पैसा मिलने वाला था।
हालांकि दहशत फैलाने से पहले इसकी सूचना पुलिस को हो गई।पुलिस दलबल के साथ पहुंची और सोनपा मोड़ के पास से बोलेरो में भाग रहे छह अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।पूछताछ के दौरान इन लोगों द्वारा बताया गया कि ये लोग इंटर स्टेट अपराधी गुड्डू राय के लिए काम करते हैं।तलाशी लेने पर उसके पास दो देसी पिस्टल, चार मैगजीन और 30 जिंदा कारतूस बरामद किया है।एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ में कहा गया कि सोनपा गांव निवासी निवेदिता देवी की जमीन पर निर्माण कार्य चल रहा था,जिनके चचेरे भाई के अनुबंध राय एवं पूरे परिवार के द्वारा अवैध रूप से कब्जा के लिए गुडडू राय को मुंह मांगा पैसे देने की बात पर डील हुई थी।बोला गया था कि जमीन पर काम को रोक दें और इतनी दहशत फैलाएं कि उस जमीन पर मेरे अलावा कोई नहीं जा पाए।इसी काम को लेकर आज गुड्डू राय उर्फ धनंजय राय ने हम लोगों को हथियार गोली और गाड़ी उपलब्ध कराया था।अनुबंध राय उर्फ टुनटुन राय के साथ जाकर काम रोकने को बोला गया था।हालांकि पुलिस मामले में पहले से लगी हुई थी।जिन छह अपराधियों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।उनमें गुड्डू राय का बॉडीगार्ड जौनपुर निवासी बिपिन राय,बिहटा निवासी अभिषेक कुमार,पीटाढी गांव के निवासी राजेश कुमार उर्फ तुलसी,अतरवाना निवासी रजनीश कुमार सिंह,सोनपा निवासी अनुबंध राय उर्फ टुनटुन राय,अवनीश राम पिता कमलेश राय और गुड्डू राय शामिल हैं।बक्सर पुलिस के इस बड़ी कार्रवाई के बाद इलाके में पुनःएकबार गुड्डू राय के धमक की चर्चा का माहौल कायम हो गया है।