बिहार:नवादा में अचानक एक साथ लापता हुए 5 बच्चे, परिजनों ने दी थाने को सूचना,पुलिस कर रही तलाश

नवादा ब्यूरो।नवादा जिले के धमौल थाना क्षेत्र के एक गांव से एक साथ पांच बच्चे लापता हो गए हैं।परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना के पुलिस को दी है।बताया जा रहा है कि दिनांक 30 जून को समय करीब तीन बजे दोपहर में थाना क्षेत्र के तुर्कवन गांव से एक साथ पांच बच्चे घर से लापता हो गए हैं। पांचों बच्चे एक ही समुदाय के हैं।पांचों बच्चे अचानक गायब होने से परिवार के लोगों में चिंता बढ़ गई है।इस मामले में बच्चे के पिता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।यह मामला अशोक पासवान,हीरा पासवान,शंकर पासवान,उमेश पासवान, रंजीत पासवान के द्वारा दर्ज कराई गई है।जिसमे पहला बच्चा तनीश कुमार उम्र करीब 13 वर्ष,दूसरा पंकज कुमार उम्र करीब 14 वर्ष,तीसरा कुंदन कुमार उम्र करीब 12 वर्ष,चौथा छोटु कुमार उर्फ रंधीर कुमार उम्र करीब 14 वर्ष,पांचवा रिषु कुमार उम्र करीब 14 वर्ष शामिल है।सभी घर से अचानक से बिन बताये कहीं चले गए हैं।इस मामले में धमौल थाना की पुलिस ने सूचना देने के लिए थाने का मोबाईल नम्बर जारी किया है।थाने का मोबाईल नम्बर 7250387533 है।पुलिस पांचों बच्चों की तलाश में जुट गई है।अचानक पांच बच्चा लापता होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।वहीं आवेदन मिलने के बाद पुलिस की भी नींद उड़ गई है।