मुंगेर में साइबर थाना की पुलिस ने पीड़ित को लौटवाया 7.39 लाख रुपया,आइटीसी में कार्यरत दोस्त ने ही की थी ठगी,पीड़ित के चेहरे पर आई ख़ुशी
1 min read
मुंगेर ब्यूरो।साइबर थाना की पुलिस ने बदमाश से ठगी के 7.39 लाख की राशि पीड़ित को वापस करवाया।ठगी की राशि मिलने के बाद पीड़ित महिला खुशी के आंसू रोते हुए साइबर थानाध्यक्ष के प्रति आभार जताया।दरअसल,पूरबसराय थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान निवासी संजय कुमार ने एक आनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी कि एनसीआरपी पोर्टल के जरिए यूपीआइ के माध्यम से 16 बार में करीब सात लाख 39 हजार का चार अलग-अलग यूपीआइ पर ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके बाद साइबर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई विज्ञानी और तकनीकी जांच में यह मामला सामने आया कि शिकायतकर्ता के दोस्त आइटीसी कर्मी मोहम्मद शब्बीर ने राशि की ठगी की है।साइबर पुलिस ने इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिसिया और सामाजिक दबाव
आरोपित पर पड़ा तो।आरोपित साइबर थाना थाना पहुंच शिकायतकर्ता के सारे पैसे 7.39 लाख कैश और चेक के माध्यम से वापस कर दिया।पैसे मिलने के बाद शिकायतकर्ता ने साइबर थाना में आवेदन देकर अपनी शिकायत वापस ले ली।साइबर थाना प्रभारी सह यातायात डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया की शिकायत मिलने के बाद आवदेन की जांच की गई
तो सारा मामला खुलकर सामने आया।इसके बाद थाना और सामाजिक दबाव के बाद आरोपित ने सारे पैसे वापस कर दिए।