चाईबासा:जोगेश्वर गोप के ईट फैक्ट्री में एनआईए की रेड,मोबाइल समेत कई कागजात ले गयी टीम
1 min read

चाईबासा ब्यूरो(झारखंड)।पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर में आज एनआईए की टीम ने टेरर फंडिंग को लेकर छापेमारी की।एनआईए ब्रांच रांची की टीम गुरुवार की सुबह करीब सात बजे जोगेश्वर गोप उर्फ जोगी के ईट फैक्ट्री पहुंची और करीब चार घंटे तक तलाशी ली।एनआईए की टीम जोगेश्वर गोप का आधार कार्ड,एक मोबाइल और कुछ कागजात अपने साथ लेकर गयी है।जानकारी के अनुसार,एनआईए की टीम एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा और माओवादियों के फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के खिलाफ कार्रवाई की।हालांकि एनआईए की टीम किस मामले में छापेमारी कर रही है,इसका पता अभी नहीं चल पाया है लेकिन खबरे सामने आ रही है कि भाकपा माओवादियों को फंडिंग करने के मामले में यह छापेमारी की गयी।गौरतलब है कि पिछले सप्ताह एनआईए की टीम जेल में बंद अमन साहू के तीन ठिकानों पर भी छापेमारी की थी।इस मामले में जोगेश्वर गोप से बात करने पर उन्होंने बताया कि अभी वो कोर्ट के डेट पर चाईबासा में हैं,मनोहरपुर के थाना प्रभारी ने उन्हें फोन कर जानकारी दी थी और आज मनोहरपुर आने को कह रहे थे,लेकिन जब तक न्यायालय की प्रक्रिया खत्म नहीं हो जाती,तब तक आना संभव नहीं है।उनका किसी भी नक्सलियों के साथ दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है।एनआईए की जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही।मनोहरपुर में जो ईट फैक्ट्री है,उसमें तीन पार्टनर हैं।पहला वो है,वहीं दूसरा मनोहरपुर निवासी राजेश राम और तीसरा हीरा बगाड़िया हैं।बताया कि अपनी बहू के नाम पर 45 लाख का लोन लेकर उन्होंने भवन निर्माण से संबंधित सामग्री का कारोबार शुरू किया है।जोगेश्वर गोप का घर अत्यंत नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल के गुआ थाना अंतर्गत रोवाम गांव में है।वह इसी गांव में पूरे परिवार साथ रहता है।