नीट पेपर लीक:सीबीआई की बड़ी कार्रवाई,दो आरोपी को किया गिरफ्तार,कई सफेदपोश भी रडार पर


रांची ब्यूरो(झारखंड)।नीट यूजी परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई का एक्शन तेज हो गया है।पूछताछ के बाद मनीष प्रकाश और आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया है।दोनों पेपर लीक में एक अहम कड़ी है।दोनों से पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।यह गिरफ़्तारी बिहार के पटना से की गई है।इसके अलावा बिहार,झारखंड और गुजरात में डटी हुई है।झारखंड के हजारीबाग में ओएसिस स्कूल के प्रिंसपल और स्टाफ से लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ जारी है।आने वाले एक से दो दिनों में कई गिरफ़्तारी पेपर लीक के मामले में हो सकती है।मनीष प्रकाश पेपर लीक में एक बड़ा किरदार है।मनीष ने लर्न एंड प्ले स्कूल में 20 से अधिक छात्रों को रुकवा कर पेपर को रटवाने का काम किया था।इसमें इसका सहयोगी आशुतोष भी शामिल था।स्कूल तक छात्रों को पहुंचाने की जिम्मेवारी से लेकर वापसी तक छात्रों को हर सुविधा मुहैया कराया गया था।साथ ही इस दौरान पेपर की प्रिन्ट आउट स्कूल के प्रिंटर से की गई थी।यह जिस पेपर को प्रिन्ट कर छात्रों को रटवाया गया था वह हजारीबाग के ओएसिस स्कूल का था।इससे साफ है कि पूरा खेल हजारीबाग से पटना तक खेला गया है।अब सीबीआई दोनों को गिरफ्तार करने के बाद लंबी पूछताछ करेगी।जिसमें कई खुलासे सामने आ सकते है।बताया जा रहा है कि मनीष का लिंक बड़े लोगों से है।बिहार की राजनीति में भी इसका रसूख अधिक है।इस रसूख के दम पर ही इतने बड़े परीक्षा का पेपर लीक करने की योजना बना कर लीक कर डाला।अब सभी राज सीबीआई के पूछताछ में खुलने वाला है।कई सफेदपोश लोगों के नाम सामने आएंगे।इन दोनों की गिरफ़्तारी के बाद बिहार से लेकर झारखंड तक हड़कंप मच गया है।मनीष ने कबूल किया है कि उसने अभ्यर्थियों को लर्न एंड प्ले स्कूल में ठहराया था,साथ ही वहां की पूरी व्यवस्था उसी ने की थी।इस पेपर लीक मामले में सीबीआई से पहले आर्थिक अपराध इकाई बिहार की टीम ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया था।ईओयू की जांच में ही नालंदा,पटना और हजारीबाग का कनेक्शन सामने आया था।जिसके बाद मामले को बड़ा देख केस की जांच सीबीआई ने शुरू कर दिया। 22 जून को ईओयू ने पूरी रिपोर्ट सीबीआई को सौप दी।जिसके आधार पर सीबीआई ने जांच को बढ़ाया तो कई खुलासे सामने आने लगे है।साथ ही सीबीआई ने कोर्ट से चिंटू और मुकेश को भी रिमांड पर लिया है।सात दिनों तक दोनों से पूछताछ करने वाली है।