रांची:सरकार घरेलू गैस सिलिंडर में देगी सब्सिडी

रांची ब्यूरो।झारखण्ड के गरीब और वंचित परिवारों को किफायती दर पर गैस सिलिंडर चंपई सरकार देगी.सरकार घेरलू गैस सिलिंडर में सब्सिडी देगी.इसके लिए मुख्यमंत्री ने रसोई गैस सब्सिडी योजना के लाभुकों के चयन का मानक यथाशीघ्र तय करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.यह निर्देश उन्होंने मंगलवार को खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में दी.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह एक अति महत्वपूर्ण योजना है.जिसका मकसद गरीब और वंचित परिवारों को किफायती दर पर गैस सिलेंडर देना है,ताकि वे इसका नियमित इस्तेमाल कर सकें.