राजस्थान:चूरू जिले में डीएसटी व थाना सदर पुलिस की कार्रवाई,हरियाणा नंबर की कार मे सवार युवक को 10 लाख कीमत के 20 किलो गांजा तस्करी में पकड़ा

जयपुर/चूरू।चूरू डीएसटी कि आसूचना पर गुरुवार को थाना सदर व डीएसटी द्वारा नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी में एक हरियाणा नंबर की कार में सवार तस्कर को गिरफ्तार कर गाड़ी से 20 किलो गांजा जब्त किया है।जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 10 लाख रुपए है।एसपी जय यादव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।इसके अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल व सीओ सुनील कुमार झाझडिया के सुपरविजन में डीएसटी की आसूचना पर एसएचओ बलवंत के नेतृत्व में डीएसटी व थाना सदर की एक विशेष टीम गठित कर नेशनल हाईवे 52 पर नाकाबंदी की गई।नाकाबंदी के दौरान चूरू की ओर से आ रही हरियाणा नंबर की सन्दिग्ध कार को रुकवा कर तलाशी में 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। कार मय गांजा जब्त कर तस्कर गुरतेज सिंह पुत्र भूरा सिंह जटसिख(33)निवासी चांदपुरा थाना जाखल जिला फतेहाबाद हरियाणा को एनडीपीएस एक्ट में थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।मामले में अग्रिम कार्रवाई थाना कोतवाली पुलिस कर रही है।