पलामू:साइबर ठग चुरा रहे हैं आपके मोबाइल डाटा,एसपी रीष्मा रमेशन ने पलामु वासियो को साइबर ठग से बच कर रहने की अपील की
1 min read
मेदिनीनगर।साइबर अपराधियों की नजर आपके पैसों के साथ-साथ आपके मोबाइल डाटा पर है।हाल के दिनों में पली में फ्री रिचार्ज से जुड़े लिंक पर क्लिक करने के बाद कई लोग ठगी के शिकार हुए हैं।वहीं कई लोगों के मोबाइल में तकनीकी दिक्कतें आई हैं।ठगों द्वारा किसी राजनेता के चुनाव जीतने,भारत के क्रिकेट मैच जीतने या किसी सेलिब्रिटी की तरफ से फ्री रिचार्ज का फर्जी मैसेज या लिंक भेजा जाता है।लोगों से कहा जाता है कि वे इस मैसेज या लिंक पर क्लिक करें,ताकि ऑफर का लाभ उठाया जा सके।लिंक और मैसेज पर क्लिक कर लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं।पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र निवासी प्रेम कुमार ने बताया कि लिंक पर क्लिक करते ही उनके बैंक खाते से 335 रुपये गायब हो गए।यह रकम काफी छोटी थी।पैसे कटने के बाद उन्होंने अपना यूपीआई पिन और लॉक बदल दिया।उन्होंने पुलिस में शिकायत नहीं की।पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया की लोगों को नई सरकार के गठन और फ्री रिचार्ज से जुड़े मैसेज मिल रहे हैं।लिंक क्लिक करने के बाद कुछ प्रोसेस फीस की मांग की जाती है,जिसके बाद लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।लोगों से अपील है कि ऐसे मैसेज या लिंक मिलने के बाद सावधान रहें।ऐसे मैसेज के जरिए मोबाइल का डाटा चुराया जाता है।मैसेज पर क्लिक करने से पहले उसकी सत्यता जांच लें।उन्होंने लोगो को साइबर ठगी से बचने की अपील की किया है।इस तरह के मैसेज से रहें सावधान।देश में सरकार बनने के बाद दिया जा रहा है 799 का मुफ्त रिचार्ज,मुफ्त रिचार्ज के लिए लिंक पर क्लिक करें।क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया है।इस खुशी में कंपनी की तरफ से 599 रुपये का मुफ्त रिचार्ज दिया जा रहा है।इसके अलावा किसी सेलिब्रिटी का नाम जोड़कर फ्री रिचार्ज का लिंक और मैसेज भेजा जा रहा है।फ्री रिचार्ज से जुड़े मैसेज या लिंक के जरिए बहुत छोटी रकम की ठगी की जाती है।कई लोगों के साथ 500 रुपये से कम की ठगी हुई है।पड़वा के प्रेम कुमार की तरह कई ऐसे लोग हैं,जिन्होंने छोटी रकम की ठगी के बाद पुलिस में शिकायत नहीं की है।पलामू के बिश्रामपुर निवासी सतीश कुमार ने बताया कि लिंक पर क्लिक करने के बाद मोबाइल अचानक बंद हो गया।मोबाइल चालू होने के बाद कई एप काम नहीं कर रहे थे।मोबाइल की कॉन्टैक्ट लिस्ट में भी दिक्कत आने लगी।उन्होंने इसकी कहीं शिकायत नहीं की है।