पीएम मोदी के प्रयास ने किया योग को दुनिया में लोकप्रिय:मंगल पांडेय,स्वास्थ्य मंत्री
1 min read

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी,विजय सिन्हा व स्वास्थ्य मंत्री ने किया योग,आयुष समिति की ओर से दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास आयोजित
पटना ब्यूरो।राजधानी पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयुष समिति के तत्वावधान में दसवें अतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी,विजय सिन्हा, स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय,सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री प्रेम कुमार,विधायक अरुण सिन्हा ने संयुक्त रुप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया।कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला।कहा कि योग भारत के लिए एक गौरवशाली अध्याय है।जिसे हमने विश्व में प्रचारित किया।डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी योग को भारत की ओर से विश्व को दिया गया एक अद्भूत उपहार बताया।सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी स्वस्थ्य जीवनशैली के लिए योग को अहम बताया।कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से 2015 से पूरी दुनिया ने एक साथ योग करना शुरु किया।श्री पांडेय ने कहा कि भारत की इस गौरवशाली व पौराणिक विद्या को पीएम ने न केवल मान्यता दिलवायी बल्कि पूरी दुनिया के मन मानस में स्वस्थापित करवाया।यदि व्यक्ति को स्वस्थ्य रहना है तो योग से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।आज दुनिया के लगभाग 200 देश एक साथ योग कर रहे हैं।योग आज वैश्विक पर्व बन गया है। इस साल योग का थीम स्वयं और समाज के लिए योग,संपूर्ण भावना व परिणाम को निहित करता हैं।श्री पांडेय ने कहा कि योग किसी व्यक्ति मात्र का नहीं रह गया।यह संपूर्ण मानवता के लिए हो गया है।योग शरीर के हर अंग को दुरुस्त रखता है ताकि वो सही तरीके से कार्य करे।योग शरीर के साथ मन भी शांत रखता है।आज योगा अधिकतर लोगों के जीवन का बहुमूल्य हिस्सा हो गया है।बिहार के सीएम नीतीश कुमार जी का भी योग विद्या को प्रचारित-प्रसारित करने में योगदान अहम है।जो सभी को उत्साहित करता है।योग मानव के प्रति स्नेह व सेवा का भाव जागृत करता है।जब मन प्रफुल्लित रहेगा तो अच्छे विचार आएंगे।इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत,आयुष निदेशक अनिल जी,स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव शशांक शेखर,स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ,आर्ट ऑफ लिविंग के योगाचार्य परमतेज जी, ब्रह्मकुमारी प्रजापति संस्थान की बहन संगीता जी भी उपस्थित रहीं।