झारखंड:रांची में हुआ लॉ वर्कशाप का आयोजन

रांची ब्यूरो।हटिया डीआरएम बिल्डिंग के सेमिनार हॉल में भारतीय न्याय संहिता,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे मे भारतीय पुराने कानून में जो संशोधन किए गए उसके लिए रांची मंडल के आरपीएफ अफसर तथा स्टाफ की जागरुकता के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।इसमे वक्ता के तौर पर रांची लॉ कॉलेज के प्रोफेसर एस श्रीवास्तव तथा उत्कर्ष वर्मा और वकील प्रदीप सरकार को आमंत्रित किया गया था।प्रशिक्षण की अध्यक्षता रांची मंडल के सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह द्वारा किया गया।प्रशिक्षण के दौरान आईपीसी, सीआरपीसी तथा इंडियन ईवीडेस ऐक्ट मे हुए संशोधन के पहलुओं के बारे मे बताया गया।कानून में नए संशोधन की मंजूरी 25 दिसंबर 2023 को मिली जिसे एक जुलाई 2024 को देशभर में लागू किया जाना है।