झारखंड:हेमंत सोरेन की बेल याचिका पर फैसला सुरक्षित,दोनों पक्षों में हुई लंबी बहस

रांची ब्यूरो(झारखंड)।जमीन घोटाले मामले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में लंबी बहस के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है।यह पूरी सुनवाई न्यायमूर्ति रंगोन मुखोपाध्याय की अदालत में हुई है।बहस के दौरान ईडी के अधिवक्ता एस वी राजू ने ईडी का पक्ष रखा तो वहीं कोर्ट में हेमंत सोरेन का पक्ष वरीय अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा ने रखा है।बहस के दौरान कोर्ट में ईडी के अधिवक्ता ने बताया कि हेमंत सोरेन के इशारे पर ही ईडी के अधिकारियों पर केस किया गया है।हेमंत सोरेन इस जमीन घोटाले के बड़े किरदार है।वहीं हेमंत सोरेन की ओर से बहस कर रही अधिवक्ता मीनाक्षी ने ईडी की दलील को बे बुनियाद बताया।दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।बता दे कि जमीन घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद 31जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद 14 दिनों तक ईडी ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी।अब इस मामले में ईडी ने चार्ज शीट भी दाखिल कर दिया है।अब देखना होगा की कोर्ट का फैसला क्या आता है?