पटना(बिहार)।बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या-02 /2023 के अधीन बिहार पुलिस में पुलिस अवर निरीक्षक की भर्ती हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 जून,2024 से प्रारंभ हुई।परीक्षा का आयोजन शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय(पटना हाई स्कूल),पटना-800002 में किया जा रहा है।शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु मुख्य परीक्षा में सफल 7623 में से आज सोमवार 10 जून 2024 को 920 उम्मीदवारों को आहूत किया गया था।जिसमें से 814 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।जिसमें 359 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे।सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया जा रहा है।परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई और कदाचार का कोई भी मामला प्रतिवेदित नहीं हुआ।उल्लेखनीय है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक-19.06.2024 तक चलेगी।बताते चलें कि निष्पक्ष व पारदर्शी प्रक्रिया के साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अध्यक्ष के.एस.द्विवेदी के कुशल दिशा निर्देश के आलोक में प्रतिनियुक्त आलाधिकारियों की पैनी निगाह में सफलता पूर्वक की जा रही हैं।वही उमस भरी गर्मी में दरोगा परीक्षा के अभ्यर्थियों के चेहरे पर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की मुकम्मल व पारदर्शी चयन प्रक्रिया की व्यवस्था को देखकर उनके चेहरे पर संतोष के भाव देखने को मिले।गौरतलब है कि उक्त आयोग सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेरोजगारों को नौकरी देने की घोषणा के अनुरूप में इस दिशा में द्रुतगति के साथ नियुक्ति की प्रक्रिया को संपन्न करवाने में जुटी हुई दिख रही हैं।