गीता कोड़ा प्रकरण पर गरमाई राजनीति,सीता ने की जांच की मांग तो नलिन ने कहा हेमंत के विरोध में बोलने वालों का होगा विरोध

रांची(झारखंड)।14 अप्रैल को सिंहभूम प्रत्याशी गीता कोड़ा जब चुनाव प्रचार के लिए मोहनपुर पहुंची तो उन्हें लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। आरोप है कि हरवे हथियार से लैश ग्रामीणों ने प्रत्याशी के ऊपर हमला किया।इस घटना के बाद राजधानी रांची से लेकर उपराजधानी दुमका तक का राजनीतिक माहौल गरमा गया है।दुमका लोक सभा से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने गीता कोड़ा मामले की जांच की मांग की है।उन्होंने कहा कि जो घटना घटित हुई उसमें साजिश की बू आती है।सीता ने कहा कि कौन हो सकते हैं विरोधी और कौन इस तरह की घटिया हरकत कर सकता है,नाम लेने की जरूरत नहीं क्योंकि सभी जानते हैं।●हेमंत सोरेन के विरोध में बोलेंगे तो विरोध होगा:नलिन सोरेन●वहीं इस बाबत झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने कहा कि जिस जगह भी बीजीपी वाले हेमंत सोरेन के विरोध में बोलेंगे तो विरोध होगा ही।जब उनसे पूछा गया कि क्या दुमका में भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन का भी विरोध होगा तो उन्होंने बेबाकी से कहा कि अगर इस तरह का कार्यक्रम करेंगी,इस राज्य और पार्टी के लिए विरोध की बात करेंगी तो निश्चित रूप से विरोध होगा।सवाल उठता है कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने का अधिकार सभी को है। लोकतांत्रिक तरीके से विरोध का अधिकार भी है।चुनाव के समय तो दो दलों के बीच शब्दबाण चलते हैं,आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता है। इस सबके बाबजूद किसी प्रत्याशी का यह कहना कि जो हेमंत सोरेन,राज्य और पार्टी के विरोध में बात करने वालों का निश्चित ही विरोध होगा,इसे कहां तक उचित माना जाए।