टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क पर खड़े हाईवा में टेलर ने मारी टक्कर,टेलर के उड़े परखच्चे,ड्राईवर को रेस्क्यू कर निकाला बाहर
1 min read

रांची(झारखंड)।सरायकेला जिला में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। गुरुवार की अहले सुबह आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर बेबको मोटर्स के समीप खड़े हाइवा में कांड्रा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार टेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि टेलर का चालक टेलर के केबिन में ही फंस गया।वहीं सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और गैस कटर की टीम बुलवाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया है।हालांकि चालक की स्थिति गम्भीर बनी हुई है,उधर हाइवा चालक हाइवा छोड़ फरार हो गया है।आपको बताये कि आए दिन इस सड़क के किनारे खड़े वाहनों की वजह से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।बाहर से आने वाली बड़ी गाड़ियां जहां-तहां सड़क के किनारे खड़ी रहती है।जो दुर्घटना की वजह बन रही हैं।फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।