वाराणसी में नीतीश कुमार की रैली हुई स्थगित,जानिए क्या रही इसकी वजह


पटना(बिहार)।सीएम नीतीश कुमार की वाराणसी में होने वाली रैली जिसे लेकर जमकर सियासत हो रही थी।उससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।दरअसल वाराणसी में होने वाली प्रसावित रैली को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।इसकी जानकारी बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने दी है।उन्होंने बताया कि जगह नहीं मिलने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वाराणसी में होने वाली रैली को स्थगित किया गया है।●जल्द अगली तारीख का होगा ऐलान●उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही अगली तारीख का ऐलान किया जाएगा।बता दें कि नीतीश कुमार की वाराणसी में होने वाली रैली को लेकर जमकर सियासत हो रही थी।बीजेपी लगातार नीतीश की वाराणसी रैली को लेकर हमला बोल रही थी।बता दें कि नीतीश कुमार का वाराणसी रैली काफी अहम माना जा रहा था।क्योंकि 24 के बाद 29 दिसंबर को दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है।जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।हालांकि उससे पहले सभी की निगाहे नीतीश कुमार के वाराणसी रैली पर होती,लेकिन एकाएक रैली स्थगित हो जाना नीतीश कुमार समेत पूरे इंडिया गठबंदन के लिए एक बड़ा नुकसान हो सकता है।