मोकामा नगर परिषद क्षेत्र को जल जमाव से मिलेगी मुक्ति,जल निकासी के लिए सरकार ने दी 40 करोड़ से ज्यादा की स्वीकृति
1 min read

पटना(बिहार)।मोकामा नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को जल जमाव से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है। राज्य कैबिनेट ने मोकामा में जल निकासी के लिए स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम बनाने को मंजूरी दे दी है।
मंगलवार को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में इसके लिए 40 करोड़,56 लाख,15 हजार,एक सौ (40,56,15,100)रुपये की स्वीकृति दी गई है।अब तक जल जमाव की समस्या से जूझ रहे मोकामा नगर परिषद क्षेत्र के लोगों के लिए ये एक बहुत बड़ी राहत भरी खबर है।क्योंकि,स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम जल निकासी के लिए एक बहुत बड़ी और बिल्कुल अत्याधुनिक योजना है।आपको बता दें कि ‘स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम’ बारिश के पानी की निकासी के लिए बनाया जाता है।इसमें सीवरेज से अलग कॉलोनियों में सड़कों के साथ-साथ अंडर ग्राउंड नाले का निर्माण किया जाता है।
इसका लेवल इस तरह से तैयार किया जाता है, जिसमें तेजी से बारिश के पानी की निकासी हो सके।इस सिस्टम से कहीं पर नाले का ओवरफ्लो नहीं होता है साथ ही जल भराव वाले इलाके से पानी काफी तेज से निकल जाता है और इलाके के सड़कों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।मोकामावासियों की इस समस्या को स्थानीय सांसद राजीव रंजन ललन सिंह जी हमेशा उठाते रहे हैं।साथ ही मुंगेर संसदीय क्षेत्र के लोगों को अच्छी सुविधाएं मिले,इसे लेकर वे सदैव तत्पर रहते हैं।इसी क्रम में नीतीश कैबिनेट ने मोकामा नगर परिषद क्षेत्र में जल निकासी के लिए 40,56,15,100 रुपये की स्वीकृति दी है।इस पर स्थानीय सांसद राजीव रंजन ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का आभार जताया है।

