धनबाद:प्रिंस खान गैंग के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी,तीन और से हो रही पूछताछ
1 min read

रांची(झारखंड)।प्रिंस खान गैंग के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी है।जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुलिस की विशेष टीम और एटीएस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।तीनों को अलग-अलग थानों में रखकर पूछताछ की जा रही है।पुलिस को संदेह है कि तीनों का संबंध प्रिंस खान गैंग से है।इधर,भूली मोड़ के जेवर हाउस के मालिक को पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद बांड भरवा कर छोड़ दिया है।सूत्रों के अनुसार प्रिंस खान गैंग से उसका कोई अपराधिक संबंध सामने नहीं आया है।विशाल नंदी के बयान पर पुलिस ने जेवर हाउस के मालिक को हिरासत में लिया था।विशाल नंदी ने बताया था कि उसने दो बार 80-80 हजार रुपए जेवर दुकान मालिक को दिए।●जेवर दुकान मालिक को पुलिस ने छोड़ा●पूछताछ में जेवर दुकान मालिक ने पुलिस को बताया कि उनसे लिए गए गहने का बकाया था।जिसका वह पैसा लिए है।रंगदारी के किसी भी मामले से उनका कोई संबंध नहीं है। इधर,पुलिस और एटीएस ने जिन लड़कों को उठाया है,वह बिशनपुर और करीमगंज के बताए गए है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।उनके मोबाइल की भी जांच हो रही है।प्रिंस खान और सैफी से व्हाट्सएप कॉल पर चैटिंग करने वाले या कॉलिंग करने वाले लड़के पुलिस के रडार पर है। बारी-बारी से जितनी सूचनाएं पुलिस को मिली है, हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।गैंग्स से आपराधिक संबंध रखने वाले लोगों को जेल भेजा जा रहा है।जिनका कोई अपराधिक संबंध नहीं मिल रहा है,उनसे बॉन्ड भरवा कर छोड़ा जा रहा है।धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान गैंग को काबू में करने के लिए जेल में बंद गैंग्स के लोगों पर सख्ती बनाने की रणनीति पर काम कर रही है। जेल प्रशासन से भी सहयोग मांगा गया है।धनबाद के कारोबारियों को भरोसा देने के बाद धनबाद पुलिस लगातार सक्रिय है।प्रिंस खान गैंग से डायरेक्ट और इनडायरेक्ट संबंध रखने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।हाल के दिनों में पुलिस को प्रिंस खान गैंग के “फाइनेंस” को मैनेज करने वाले कई लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। उनसे मिले इनपुट के आधार पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।