एशियन वोमेन्स हॉकी चैंपियनशिप में टीम इंडिया का जापान से फाइनल मुकाबला आज
1 min read

रांची(झारखंड)।राजधानी रांची स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप 2023 का शनिवार(4 नवंबर)को रांची में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत ने कोरिया को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।लीग में अजेय भारत ने अपनी जीत जारी रखते हुए शनिवार को स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में कोरिया को 2-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनायी।आज खिताब के लिए टीम इंडिया का फाइनल मुकाबला जापान से होगा।इसके अलावा तीसरे और चौथे स्थान के लिए चीन और कोरिया की टीमें आमने-सामने भिड़ेंगी।फाइनल मैच रांची के मोरहबादी स्थित मारंग गमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम,मोरहाबादी में रात 8:30 बजे से खेला जाएगा।●उम्मीद है कि दूसरी बार खिताब जीतूंगा-टीम इंडिया●बता दें,भारतीय सीनियर महिला हॉकी टीम आज दूसरी बार खिताब पर कब्जा करने की कोशिश करेगी। इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम 2016 में चैंपियन बनी थी।सिंगापुर में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारत ने चीन को 2-1 से हराकर खिताब जीता।इसके अलावा भारत 2013और 2018 में उपविजेता रहा है।