पटना हाई कोर्ट के न्यायधीश नानी टैगिया और गुन्नू अनुपमा चक्रवर्ती ने ली अपने पद की शपथ,मौके पर मुख्यमंत्री रहे मौजूद
                
पटना(बिहार)।पटना हाई कोर्ट के न्यायधीश नानी टैगिया और गुन्नू अनुपमा चक्रवर्ती ने आज अपने पद की शपथ ली।राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने राजभवन के राज दरबार हॉल में पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाई।इस मौके पर पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस,बिहार के मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्री और अधिकारी मौजूद रहें।बता दें कि इससे पहले जज जस्टिस नानी तागिया गुवाहाटी हाईकोर्ट में थे।वहीं जस्टिस जी.अनुपमा चक्रवर्ती तेलंगाना हाई कोर्ट में थी। सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम ने पटना हाईकोर्ट में इन दोनों जजों के स्थानांतरण करने की अनुशंसा केंद्र सरकार से की थी।अब पटना हाईकोर्ट में इन दोनों जजों के आने के बाद चीफ जस्टिस के साथ जजों की कुल संख्या 34 हो गई।जिसके बाद अब लोगों को उम्मीद है कि पटना हाई कोर्ट में अब मुकदमों की सुनवाई में तेज से हो पाएगी।

                        
                                    
                                    
                                    
                                    
                                    
                                
                                
                                
                            