झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी रांची 2023: जियाकी झोंग की हैट्रिक के दम पर चीन ने मलेशिया को 4-0 से रौंदा,थाईलैंड की लगातार चौथी हार
1 min read
रांची ब्यूरो।जियाकी झोंग की शानदार हैट्रिक के दम पर चीन ने यहां मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में जारी झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी रांची 2023 में मंगलवार को मलेशिया को 4-0 से हरा दिया।वहीं,एक अन्य मैच में कोरिया ने थाईलैंड को 3-0 से शिकस्त दे दी।एशियाई खेलों 2023 की स्वर्ण पदक विजेता चीन ने जियाकी झोंग की हैट्रिक की बदौलत मलेशिया को 4-0 से रौंद दिया।झोंग ने 16वें, 30वें और 51वें मिनट में गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की।उनके अलावा मिरोंग जोउ ने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर एक गोल दागा।चीन की चार मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि मलेशिया की चार मैचों में तीसरी हार है।इससे पहले,दिन के पहले मैच में कोरिया ने थाईलैंड को 3-0 से हराकर चार मैचों में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली।थाईलैंड की चार मैचों में यह लगातार चौथी हार है।कोरिया के लिए यूजिन ली ने 24वें,चेयोंग जुंग ने 30वें और सुएंगे पार्क ने 32वें मिनट में गोल किए।राउंड रॉबिन लीग चरण के आधार पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग ले रही हैं।इनमें मेजबान भारत के अलावा चीन, जापान,कोरिया,मलेशिया और थाईलैंड की टीमें शामिल हैं।लीग चरण के बाद अंकतालिका की टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।भारत को साल 2016 के बाद से अपनी पहली खिताब की तलाश है।भारतीय टीम 2013 और 2018 में रजत पदक जीत चुकी है।