सिपाही की हत्या में शामिल दोनों अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया,बैच 2015 का था शहीद सिपाही अमिताभ कुमार
1 min read

पटना(बिहार)।बिहार पुलिस ने यह साबित कर दिया है की अपराधियों से किसी तरह की समझौता नहीं किया जायेगा।सिपाही अमिताभ कुमार के हत्या के चंद मिनटों में भी पुलिस ने मुठभेड़ में दोनों अपराधियों को मार गिराया है।सिपाही अमिताभ कुमार की हत्या के बाद उपर से नीचे तक पुलिस विभाग में उबाल मचा था और बदले की कार्रवाई की मांग थी।वैशाली ज़िले के सराय थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दुस्साहसी कदम उठाते हुए ड्यूटी पर रहे सिपाही अमिताभ कुमार के सीने में चार गोलियां मारकर हत्या कर दिया था और फरार हो गये थे।सिपाही की हत्या आग की तरह फैल गयी और विधि-व्यवस्था पर सवाल खड़ा होने लगा।वैशाली एसपी मौके वारदात पर पहुंचे और पुरी पुलिस फौज को अपराधियों के पीछे लगा दिया और जिले के सीमा क्षेत्र को सील कर दिया गया।फिल्मी सीन की तरह अपराधी भाग रहे थे और पुलिस उनका पीछा कर रहीं थी।अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दिया, बचाव में पुलिस ने भी फ़ायरिंग किया और आख़िरकार दोनों अपराधियों ढेर हो गये।पुलिस के त्वरित कार्रवाई ने जहां अपराधियों के मनोबल को तोड़ कर रख दिया है वही की विपक्षी दल के जंगल राज 2 के आरोप पर भी विराम लगा दिया है।पुलिस मुठभेड़ में मारे गये दोनों अपराधियों के बारे में पुलिस जांच कर रही है।दोनों के पास से पुलिस ने हथियार बरामद किया है।

