पर्व-त्योहार को लेकर डीजीपी कल करेंगे विधि-व्यवस्था की बैठक
1 min read

रांची(झारखंड)।आगामी दुर्गा पूजा,दशहरा, दिवाली और छठ पूजा त्योहार को देखते हुए डीजीपी अजय कुमार सिंह 12 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी जोनल आईजी,रेंज के डीआईजी और जिले के एसएसपी,एसपी के साथ बैठक करेंगे।बैठक में दुर्गा पूजा,दशहरा,दिवाली और छठ पूजा को लेकर पुलिस की तैयारियां क्या है,डीजीपी जिलों के एसपी से जानकारी लेंगे।बैठक में डीजीपी के अलावा मुख्यालय के वरीय पुलिस अधिकारी,रांची डीआईजी और एसएसपी मुख्यालय में ही मौजूद रहेंगे। वहीं,13 अक्टूबर को सीएम हेमंत सोरेन विधि-व्यवस्था को लेकर डीजीपी के साथ समीक्षा बैठक कि जाएगी। ●बैठक में कई बिंदुओं पर होगी चर्चाएं●आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर है।डीजीपी विधि-व्यवस्था की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चाएं होगी। अपराध नियंत्रण,शांति समिति की बैठक,उग्रवादियों की पहचान,सीआरपीसी की धारा 107 के तहत वारंट के क्रियान्वयन,अवैध खनन, अवैध मादक पदार्थ,शराब की तस्करी,भूमि विवाद से जुड़े मामले,निर्बाध बिजली की आपूर्ति,स्वच्छता के साथ पूजा के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था जैसे विषयों पर भी चर्चा करेंगे।