जालौर पुलिस ने अवैध देशी शराब से भरे ट्रक को जप्त कर तस्कर को किया गिरफ्तार,35 लाख कीमत के 870 कार्टन बरामद


जालौर 9 अक्टूबर।जिले की सायला थाना पुलिस एवं साइबर टीम ने रविवार को भारत माता सड़क पर सरहद सांगाणा में नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से राजस्थान निर्मित अवैध देशी शराब के 870 कार्टन बरामद किए हैं,जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपए है।गिरफ्तार आरोपी से अवैध शराब की खरीद फरोख्त व अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।एसपी मोनिका सेन ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर अवैध मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को एसएचओ सायला हुकम गिरी को मुखबिर से मिली सूचना पर एडिशनल एसपी रामेश्वर लाल व सीओ को रतनाराम देवासी के सुपरविजन में टीम गठित की गई।एसएचओ हुकम गिरी और साइबर सेल की टीम द्वारा रविवार को भारत माता रोड पर सरहद सांगाणा में नाकाबंदी की गई थी।इसी दौरान एक सन्दिग्ध ट्रक को रुकवाया गया, जिसमें राजस्थान निर्मित अवैध देशी शराब के 870 कार्टन लोड थे।अवैध शराब की तस्करी करने के आरोप में थाना धोरीमना जिला बाड़मेर निवासी आरोपी श्रवण कुमार विश्नोई पुत्र कृष्ण राम(29)को आबकारी एक्ट में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।
–