चुरु पुलिस की 52 टीमों ने अल सुबह दी 287 जगह दबिश,88 हिस्ट्रीशीटर्स को किया गया चेक,तीन वारंटी सहित 53 लोगों को किया गया गिरफ्तार
1 min read

चूरू 9 अक्टूबर।सोमवार तड़के एक्शन प्लान के तहत चुरु पुलिस की 52 टीमों के 251 पुलिस अधिकारी व जवानों ने बदमाशों के 287 ठिकानों पर दबिश देकर 88 हिस्ट्रीशीटर्स को चेक किया। तीन वारंटियों सहित कुल 53 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें आबकारी अधिनियम में दो और लोकल व स्पेशल एक्ट के तीन प्रकरण दर्ज किए गए।एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय एवं आईजी रेंज सीकर के निर्देशों की पालना में आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,सीओ और एसएचओ के नेतृत्व में 52 टीमें गठित कर सोमवार को अलसुबह 287 स्थान पर अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों और हिस्ट्रीशीटर्स के ठिकानों पर दबीश दी गई।एसपी मीना ने बताया कि इस कार्रवाई में तीन वारंटियों सहित कुल 53 लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा 68 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई,वहीं 88 सक्रिय हिस्ट्रीशीटर्स को भी चेक किया गया।इस कार्रवाई में दो-दो प्रकरण आबकारी व आरपीजीओ और एक प्रकरण आरएनसी में दर्ज किया गया।