चार डीएसपी व ग्यारह एसएचओ को एसपी ने किया सम्मानित

मोतिहारी ब्यूरो।एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने जिले में विधि व्यवस्था व अपराध नियंत्रण में बेहतर प्रदर्शन करने के लिहाज से 4 डीएसपी दो इंसेक्टर व 11 एसएचओ को नगद राशि देकर पुरस्कृत किये हैं।जिसमे अरेराज डीएसपी रंजन कुमार , चकिया सतेंद्र कुमार सिंह , सिकरहना अशोक कुमार व पकदीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह शामिल हैं।वही चकिया इंसेक्टर सह थानाध्यक्ष धनंजय कुमार व पकड़ीदयाल इंस्पेक्टर सह एसएचओ सरफराज अहमद को सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही थानाध्यक्ष मुफ़्सील अवनीश कुमार, छतौनी कंचन भास्कर , केसरिया सुनिल कुमार सिंह, पिपराकोठी मनोज कुमार सिंह,कोटवा अनुज कुमार सिंह,कल्याणपुर रोहित , चिरैया सुनील कुमार, रामगढ़वा इंद्रजीत पासवान, पहाड़पुर अम्बेश कुमार एवं अरेराज ओपी प्रभारी अमित कुमार को पुरस्कृत किया गया हैं।

