क्षत विक्षत मिली महिला की लाश का खुलासा:हत्या के आरोप में पति व सास सहित तीन गिरफतार


चित्तौड़गढ़,06 सितम्बर।28 अगस्त को भोपाल सागर थाना क्षेत्र में सरहद ढाणी अनोपपुरा में रोड किनारे खाई में मिली एक महिला की क्षत विक्षत लाश का खुलासा करते हुए भोपाल सागर थाना पुलिस ने महिला के पति,सास व देवर की पत्नी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि भोपाल सागर थाना क्षेत्र में सरहद ढाणी अनोपपुरा में रोड किनारे खाई में 28 अगस्त को एक महिला की क्षत विक्षत लाश मिलने पर थाना पुलिस व डीएसपी कपासन ने मौके पर पहुंच महिला की पहचान के प्रयास किये।मृतका के बारे में आस पास के गांवो में पता किया तो उक्त महिला की पहचान गणेशपूरा थाना रेलमंगरा निवासी रतनी पत्नी गोपाल जटिया के रूप में हुई थी।मामले में अनुसंधान के दौरान एएसपी बुगलाल मीना, डीएसपी कपासन बुद्धराज व थानाधिकारी कपासन गजेन्द्र सिंह के सुपरविजन एवं थानाधिकारी भोपालसागर कैलाश चन्द्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर घटनास्थल पर एमओबी टीम की सहायता से साक्ष्य संकलन किये गये।मृतका के पति व ससूराल वालो की कॉल डिटेल प्राप्त कर विश्लेषण कर रामचरित तीनों आरोपियों से पूछताछ की गई।पूछताछ से पाया गया कि आरोपी गोपाल दूसरा नाता विवाह करने के लिये मृतका के पीहर पक्ष से सहमति लेना चाह रहा था,लेकिन पीहर पक्ष द्वारा आरोपी गोपाल के हिस्से की आधी जमीन मृतका रतनी के नाम पर कराने की बात कही थी।इसी कारण आरोपी ने पत्नी रतनी को रास्ते से हटाने के लिये अपनी मां हिरीबाई व भाई पूरणमल की पत्नी पूजा के साथ मिलकर 24 अगस्त को रात सुनसान स्थान पर ले जाकर गला घोटकर हत्या को अंजाम दिया।घटना के बाद आरोपी निम्बाहेडा चला गया।बुधवार को पुलिस ने तीनों आरोपी गणेशपूरा थाना रेलमंगरा जिला राजसमन्द निवासी गोपाल जटिया (34),मां हिरीबाई (65) व भाभी पूजा पत्नी पूरणमल (30) को गिरफतार कर लिया।