एक्टिवा चोरी करने की वारदात मे शामिल रहे दो आरोपी गिरफ्तार
1 min read

रोहतक ब्यूरो।पुलिस ने हुड्डा कॉम्प्लेक्स के नजदीक से हुई एक्टिवा चोरी की वारदात को हल करते हुए वारदात में शामिल रहे दो आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।आरोपियो को पेश अदालत कर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया है।प्रभारी थाना आर्य नगर निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि बडा बाजार पार्स मौहल्ला निवासी लक्ष्य की शिकायत के आधार पर धारा 379 भा.द.स के तहत अभियोग संख्या 290/2023 अंकित कर जांच शुरु की गई।प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दिनांक 12/13 अगस्त 2023 की रात को लक्ष्य ने हुड्डा कॉम्पलेक्स के नजदीक स्थित अपनी दुकान के पास एक्टिवा खडी कर अपनी गाडी से अपने निजी काम के लिये चला गया।लक्ष्य करीब 3.30 बजे वापिस अपनी गाडी खडी कर एक्टिवा लेने आया तो उसे अपनी एक्टिवा नही मिली।अज्ञात युवक पीछे से लक्ष्य की एक्टिवा चोरी कर मौके से फरार हो गये।मामले की जांच मुख्य सिपाही सोनू द्वारा अमल मे लाई गई है।दौराने जांच दिनांक 29.08.2023 को आरोपी सागर पुत्र तीर्थ राम निवासी उत्तम नगर गोहाना व सागर पुत्र मदनलाल निवासी आर्य नगर को गिरफ्तार किया गया है।दौराने जांच सामने आया कि आरोपी सागर पुत्र मदनलाल का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है।आरोपी के खिलाफ जिला रोहतक मे चोरी के करीब 6 मामले दर्ज है।गिरफ्तार आरोपीः-1.सागर पुत्र तीर्थ राम निवासी उतम नगर गोहाना,2.सागर पुत्र मदनलाल निवासी आर्य नगर रजिस्ट्रड केसः-अभियोग संख्या 290 दिनांक 13.08.2023 धारा 379/34 भा.द.स थाना आर्य नगर