रेल जीएम ने हैदरनगर,जपला,नवीनगर सहित 15 स्टेशनों पर आईपी आधारित केंद्रीय पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम का किया मुआयना
1 min read

रांची ब्यूरो।पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा द्वारा आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल(डीडीयू मंडल)के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में डीडीयू मंडल के अंतर्गत 15 स्टेशनों पर आईपी आधारित सेंट्रलाइज्ड पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम का मुआयना किया गया।इस दौरान डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता,अपर मंडल रेल प्रबंधक दिलीप कुमार,वरीय वाणिज्य प्रबंधक सुधांशू रंजन,सीनियर डीएसटीई राजेश कुमार कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत स्टेशनों पर सुविधाओं के उन्नतिकरण के क्रम में डीडीयू मंडल के इन स्टेशनों पर इस आधुनिक अनाउंसमेंट सिस्टम की शुरुआत की गई है।जिनमें डेहरी ऑन सोन,सासाराम, अनुग्रह नारायण रोड,भभुआ रोड,रफीगंज,गुरारू,हैदर नगर,जपला,कुदरा, मोहम्मदगंज,नबीनगर रोड, बिक्रमगंज,चंदौली मझवार, दुर्गावती,पीरो स्टेशन शामिल हैं।इस सिस्टम की स्थापना हो जाने से इन स्टेशनों पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम का एकीकरण हो गया है।इस आधुनिक सिस्टम का उद्देश्य केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से किसी भी रेलवे स्टेशन या रेलवे स्टेशनों के समूह में यात्रियों और कर्मचारियों के लिए स्वचालित और मैन्युअल ध्वनि घोषणा प्रसारित करना है।देरी अधिसूचना,मार्ग परिवर्तन सहित यात्रियों से संबंधित सूचनाएं, खोया-पाया,सरकारी जागरूकता कार्यक्रम आदि के संबंध में बड़े पैमाने पर सूचनाएं प्रसारित की जा सकेंगी।किसी भी घोषणा का पूर्व निर्धारण किया जा सकेगा।इसके अलावा महाप्रबंधक महोदय द्वारा डीडीयू जंक्शन पर बन रहे नए आरआरआई सिस्टम की कार्य प्रगति का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता सहित संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

