बिहार में दिल्ली की तरह घटना!प्रेमिका की इस बात पर सनकी बना प्रेमी,चाकू से किए ताबड़तोड़ वार


सीतामढ़ी ब्यूरो।दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में सोमवार(29 मई)को सिरफिरे को आशिक साहिल ने एक नाबालिग लड़की को सरेआम चाकू से गोदकर बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया था.चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए थे. कुछ ऐसी ही घटना बिहार के सीतामढ़ी में हुई है.एक सनकी आशिक ने शादी से इनकार करने पर सोमवार (29 मई)की शाम प्रेमिका को चाकू से गोदकर लहूलुहान कर दिया.अधिक खून बहने से युवती मौके पर ही बेहोश गई थी.घटना जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के एक गांव की है.ग्रामीणों को जैसे ही जानकारी मिली कि गांव की एक युवती को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है तो काफी संख्या में भीड़ जुट गई.परिजनों ने लड़की को सीतामढ़ी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.युवती की स्थिति नाजुक बताई गई है.आरोपित युवक की पहचान गांव के ही रमेश साह के पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है.घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि वारदात के बाद आरोपित युवक परिजनों के साथ फरार हो गया है. परिजनों द्वारा पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. बताया जा रहा है कि लड़के का लड़की के साथ बीते कई वर्षों से प्रेम प्रसंग था. परिजन को पता चला तो पंचायत कर दोनों को अलग कर दिया गया था.बताया गया युवक ने पंचायत के बाद लड़की का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया था. इस मामले में परिजनों ने स्थानीय थाने में आवेदन भी दिया था.हालांकि बाद में स्थानीय स्तर पर पंचायत कर मामले को सुलझा लिया गया था.इसके बाद प्रेमिका ने प्रेमी से रिश्ते खत्म कर लिए थे.सोमवार को मौका मिलते ही प्रेमी चंदन ने युवती से मिलने की कोशिश की और उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा.युवती के इनकार करने पर उसने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया.इस मामले में थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.आरोपित युवक अपने परिजनों के साथ फरार हो गया है.