रायसर में सीआईडी ने पकड़ी नकली नोटों की खेप, 200-200 रुपये के 705 नकली नोट के साथ बाईक सवार नाबालिग निरुद्ध
1 min read

जयपुर 22 मई।पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार को जयपुर ग्रामीण जिले के राजस्थान थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से नकली नोटों की खेप बरामद की है। बाइक सवार नाबालिग के पास से 141000 रुपए के रूप में 200-200 रुपए के कुल 705 नकली नोट बरामद किए गए हैं।अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि अवैध गतिविधियों में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई की निरंतरता में सोमवार को रायसर थाना क्षेत्र में दोसा-मनोहरपुर रोड पर नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की गई।मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डीआईजी राहुल प्रकाश की मॉनिटरिंग में पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम गठित की गई थी।डीआईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम वर्मा के सुपरविजन और एसआई सुभाष सिंह के नेतृत्व में एएसआई शैलेंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल महेंद्र सोमरा, रविंद्र सिंह,महेंद्र कुमार,मदन शर्मा,कॉन्स्टेबल नरेश कुमार, अरुण कुमार,मोहनलाल, प्रमोद कुमार और चालक संदीप कुमार की टीम को मनोहरपुर भेजा गया था।टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से दौसा-मनोहरपुर रोड पर नाकाबंदी की।नाकाबंदी में बाइक सवार नाबालिग को रोक उसके पास मिले बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 200-200 के 705 कुल 141000 रुपये के नकली नोट पाए गए।साथ ही नकली नोट शशिभान उर्फ शीश राम गुर्जर पुत्र रामगोपाल निवासी टोडी और विकास निवासी थाना मनोहरपुर से लाना बताया।संपूर्ण कार्रवाई में कॉन्स्टेबल मोहनलाल की विशेष भूमिका रही है।इस कार्रवाई में सीआईडी टीम के अतिरिक्त थाना रायसर से एसएचओ राममिलन कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह,मुकेश चौधरी और सूरजमल शामिल थे।