PATNA: धार्मिक उन्माद नहीं,बिहार के विकास की बात करें महागठबंधन के नेता:विवेक ठाकुर
1 min read

PATNA ब्यूरो।भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि महागठबंधन के नेता धर्म के नाम पर विवाद न करें बल्कि बिहार के विकास की बात करे।बिहार आज भी देश के पिछड़े राज्यों में शुमार है।भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि महागठबंधन के नेता केंद्र सरकार पर हमेशा बेबुनियाद व झूठा आरोप लगाते हैं की केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए पैसा नहीं दे रही,जबकि सच्चाई यह है की बिहार के विकास के लिए जो पैसा केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनाओं में अलग-अलग विभाग को केंद्रीय राशि उपलब्ध कराई वह भी बिहार सरकार खर्च नहीं कर सकी। परिणामस्वरूप हाल ही में आरबीआई को मूल सूद समेत लौटाने को कहा गया है।इससे यह प्रमाणिक हो जाता है की महागठबंधन की सरकार को बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं,उन्हें सिर्फ सत्ता और कुर्सी से मतलब है।उन्होंने कहा कि आज के दौर में बिहार में कोई उद्योग नहीं लगाना चाहता है।बगल के उत्तर प्रदेश में हर उद्योग लग रहे हैं।राज्य की स्थिति यह है की हाल ही में बिहार सरकार ने पटना में 3 पांच सितारा होटल के लिए टेंडर लाया लेकिन वर्तमान माहौल के भय में उस टेंडर को लेने वाला अभी तक कोई सामने नहीं आया।ऐसी स्थिति में कैसे होगा बिहार का विकास?उन्होंने कहा इससे भी अधिक शर्मनाक रिपोर्ट बिहार के पर्यटन विभाग की है,रिपोर्ट में सामने आया की बिहार के पर्यटन विभाग का पैकेज लेने में पर्यटकों में कोई इच्छा नहीं रहती है,इससे स्पष्ट है की बिहार में पर्यटन ध्वस्त है। बिहार हित में सोचें तो बिहार हर धर्म का सबसे बड़ा धार्मिक पर्यटन का केंद्र बन सकता है।जानकी स्थली,बुद्ध स्थली,महावीर स्थली,सिख स्थली,पीर स्थान या देवी-देवताओं के अनादि काल से लेकर भारत के प्राचीन इतिहास की सबसे अहम स्तंभ का स्थान बिहार है।भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार सबसे फिसड्डी है।नब्बे के दशक से आजतक बिहार में सिर्फ जाति की राजनीति हो रही है।बिहार में कैसे रोजगार बढ़े,उद्योग स्थापित हो,पलायन रुके इससे नीतीश-तेजस्वी को कोई सरोकार नहीं है।अवैध शराब-बालू व्यापार,हत्या व आतंकी गतिविधि का केंद्र बिहार बना रहे शायद यही रैंकिंग बनाए रखने में सरकार प्रयासरत है।इससे दुखद बिहार के लिए कुछ नहीं हो सकता है।