SAMASTIPUR:शादी समारोह में युवक की गोली मारकर हत्या
1 min read

PATNA(बिहार)।समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता उत्तरी वार्ड संख्या एक में बुधवार की रात शादी समारोह में जयमाला के समय किसी ने बारात में आए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक की पहचान पूसा थाना क्षेत्र के विशनपुर बथुआ वार्ड संख्या तीन निवासी 17 वर्षीय अमन कुमार के रूप में हुई है।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।उक्त घटना को लेकर बारात में आए धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अमन मेरे भाई के लड़का का दोस्त था।वह साथ में ही बारात आया हुआ था,जहां रात में डांस के बाद बारात दरवाजे पर लगी।जयमाला के बाद लड़का और लड़की के लोगों को प्रणाम कर रहे थे।इसी बीच किसी ने अमन को गोलीमार भाग गया।गोली लगने के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई।वहीं,इस घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।इस मामले को लेकर अंगारघाट थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्या ने बताया कि हर्ष फायरिंग की घटना हुई है,उसमें एक लड़के की मौत हुई है।मृतक की पहचान अमन कुमार के रूप में हुई है,जो पूसा का रहने वाला है।बारात कर्पूरीग्राम से चैता उत्तरी आई हुई थी।घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।मामले के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।