रांची में चलती कार में लगी भीषण आग,कार सवारों ने भागकर बचाई जान
1 min read

रांची ब्यूरो।राजधानी रांची के नामकुम में एक चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई जिससे कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। वहीं आग लगने पर कार सवार सभी लोग आनन-फानन में कार से निकल कर अपनी जान बचाने में सफल रहे।दरअसल यह हादसा टाटा रोड जामजुआ कस्तूरबा गांधी विद्यालय के समीप हुआ।जहां रात बीती (मंगलवार,16 मई)करीब 9:30 बजे Xuv 500 कार नंबरJH01DD7000 में लग गई।कार चालक के मुताबिक वे रांची के नामकुम से बुंडू के लिए निकले थे।इस बीच कार के बोनेट से धुंआ निकलने लगी इसके कुछ ही देर में गाड़ी के इंजन में आग लगी जो पूरे कार को अपनी चपेट में ले लिया।कार चालक ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि पलभर में कार जलकर खाक हो गई घटना के बाद उन्होंने अग्निशमक की टीम को इसकी जानकारी दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमक की टीम ने कार पर लगी आग पर काबू पाया।

