सुगौली में खौफनाक ऑनर किलिंग,नाबालिग जोड़े की हत्या
1 min read

पटना ब्यूरो:पूर्वी चम्पारण के सुगौली में ऑनर किलिंग की एक खौफनाक घटना सामने आई है जिसमें एक नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका को लड़की के परिजनों ने मार डाला।हत्या के बाद दोनों के शव को जलाने की भी तैयारी थी लेकिन ऐन मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामला खुल गया।जैसे ही पुलिस नदी किनारे जहां शव जलाने का उपक्रम किया जा रहा था,सारे आरोपी भाग खड़े हुए।घटना बीती देर रात की है और आज सुबह पुलिस ने सिकरहना नदी के घाट से दोनों शव बरामद किये।जानकारी के अनुसार पुलिस को गांव में एक प्रेमी जोड़े की परिजनों द्वारा हत्या करने की सूचना पंचायत प्रतिनिधि ने दी थी।इसके बाद प्रेमी की मां ने पुलिस को तहरीर दी कि उसके बेटे का कोई पता नहीं चल रहा।वह रात से घर नहीं लौटा।इसके बाद जब पुलिस जांच के लिए गांव पहुंची तो पता चला कि कुछ लोग नदी किनारे शव जला रहे हैं।पुलिस वहां पहुंच गई और 80 फीसदी जल चुके डेड बॉडी को बरामद कर लिया।इस मामले में लड़की के पिता,माता और अन्य परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया गया है।