दोस्त के पिता के साथ मारपीट की रंजिश में किया था जानलेवा हमला,5-5 हजार रुपये के दो इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read

कोटा 9 मई।थाना भीमगंज मंडी इलाके के संजय नगर और नेहरू नगर में दो अलग-अलग दिन पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों पर चाकू और लोहे के पाइपों से जानलेवा हमला करने के मामले में थाना पुलिस की टीम द्वारा सोमवार को आरोपी आशीष उर्फ गजेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह(27)और अरुण गोयर पुत्र विजय वाल्मीकि(19)निवासी गली नंबर 5 चोपड़ा फार्म डडवाडा को गिरफ्तार किया है।एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 26 अप्रैल को संजय नगर में तेजाजी मंदिर के पास रोहन बूर्ट पर आकाश, रोहित,अरुण और आशीष राजपूत ने लोहे के पाइप से जानलेवा हमला किया था। 3 दिन बाद 30 अप्रैल को नेहरू नगर में पुराने रेलवे फाटक पर सूरज उर्फ कालू के साथ इन चारों ने चाकू से हमला कर गम्भीर मारपीट की थी।दोनों घटना पर थाना भीमगंज मंडी पर दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी प्रवीण जैन व सीओ शंकर लाल मीणा के सुपरविजन तथा एसएचओ जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई।गठित टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर आशीष उर्फ गजेंद्र सिंह और अरुण गोयर को नयापुरा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया।प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि पूर्व में सूरज ने उनके साथी रोहित के पिता के साथ मारपीट की।इसी रंजिश के चलते उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था।गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में हत्या,गैर इरादतन हत्या,हत्या का प्रयास, मारपीट इत्यादि के क्रमश 4 और 3 आपराधिक मामले दर्ज है।