खाने के पैसे मांगने पर नशे में धुत बदमाशों ने होटल संचालक को पिस्टल दिखा मारपीट कर मांगे रुपए,चार आरोपी गिरफ्तार
1 min read

नागौर 29 अप्रैल।होटल संचालक को पिस्तौल दिखाकर धमकाने,मारपीट करने तथा रूपए मांगने के मामले में थाना मकराना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर थाना क्षेत्र निवासी चार आरोपियों मोहम्मद समीर (25),अकबर उर्फ बादशाह (51),मोहम्मद आवेश(24) तथा मोहम्मद आजाद(23)को जयपुर में झोटवाड़ा इलाके से डिटेन कर गिरफ्तार किया है।एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि पकड़े गए दो आरोपी मोहम्मद समीर तथा अकबर उर्फ बादशाह थाना मकराना के हिस्ट्रीशीटर भी हैं। आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी हत्या,लूट,आर्म्स एक्ट तथा मारपीट के कई प्रकरण दर्ज हैं। घटना के संबंध में 27अप्रैल को मकराना निवासी होटल संचालक नन्द सिंह द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।रिपोर्ट में बताया गया कि उसकी सम्राट पृथ्वीराज सर्किल न्यू बाईपास पर होटल है।बीती रात करीब 11:00 बजे ब्लैक कलर की कार में नशे में धुत 6-7 लड़के होटल में आए। खाने के बाद जब उनसे बिल के 900 रुपये मांगे तो गाली गलौज कर अकबर और समीर ने पिस्टल निकाल जान से मारने की धमकी दी और कहा कि हम दोनों को डॉन कहते हैं। हमने पहले भी टंकी चौराहे पर मर्डर किया है,आज तुम्हारा हो सकता है।उसके बाद उन्होंने उसके, उसके भाई और ग्राहक के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की।एसपी जोशी ने बताया कि रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी गणेशाराम चौधरी व सीओ रविराजसिंह के सुपरविजन तथा एसएचओ प्रमोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।गठित टीम द्वारा प्रभावी आसूचना व तकनीकी मदद से आरोपियों को जयपुर से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों का 1 दिन का रिमांड प्राप्त कर पूछताछ की जा रही है।